क्रिप्टो मार्केट में लौटी तेजी, बिटकॉइन का प्राइस 29,150 डॉलर से ज्यादा

पिछले कुछ दिनों से क्रिप्टो मार्केट में जारी गिरावट बुधवार को थम गई। सबसे अधिक वैल्यू वाली क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin का प्राइस 0.38 प्रतिशत बढ़कर 29,151 डॉलर पर पर पहुंच गया। इसके अलावा बहुत सी अन्य क्रिप्टोकरेंसीज में भी तेजी थी। पिछले एक दिन में इस मार्केट का कुल वैल्यूएशन 0.66 प्रतिशत बढ़कर लगभग 1.18 लाख करोड़ डॉलर पर था। 

दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Ether में 0.40 प्रतिशत की तेजी थी। इसका प्राइस 1,853 डॉलर पर था। क्रिप्टो फर्म Mudrex के CEO, Edul Patel ने Gadgets 360 को बताया, “इस सप्ताह की शुरुआत एक महीने के निचले स्तर से करने के बावजूद बिटकॉइन में रिकवरी के संकेत हैं। हालांकि, इसकी वैल्यू उच्च स्तर से 56 प्रतिशत कम है। इसमें इस वर्ष 75 प्रतिशत से अधिक की तेजी आई है।” 

बड़ी क्रिप्टोकरेंसीज के अलावा Avalanche, Tether, Ripple, USD Coin,Solana, Tron और Litecoin के प्राइसेज भी बढ़े हैं। CoinSwitch के मार्केट्स डेस्क ने Gadgets 360 को बताया, “अगर बिटकॉइन के मौजूदा प्राइस की तुलना इसमें तेजी के पिछले दौर से की जाए तो यह प्राइस कई दिनों तक इस स्तर पर रह सकता है। हालांकि, DOGE में मजबूती आ रही है और यह लगभग 8 सेंट पर ट्रेड कर रहा है। Elon Musk की वजह से इसमें तेजी बढ़ सकती है।” क्रिप्टो फीयर एंड ग्रीड इंडेक्स एक प्वाइंट बढ़ा है। 

हाल ही में इंटरनेशनल बैंक Standard Chartered ने कहा था कि बिटकॉइन में हाल की तेजी से इसकी माइनिंग करने वाले सप्लाई को रोक सकते हैं। हालांकि, इससे पहले Standard Chartered ने अगले वर्ष के अंत तक बिटकॉइन के एक लाख डॉलर तक पहुंचने का अनुमान दिया था। इसका कहना था कि क्रिप्टो मार्केट में मंदी का दौर बीत चुका है। Standard Chartered के प्रमुख FX एनालिस्ट्स में शामिल Geoff Kendrick ने कहा कि इस अनुमान में 20 प्रतिशत की तेजी आ सकती है। एक रिपोर्ट में Geoff ने बताया, “प्रति बिटकॉइन की माइनिंग में प्रॉफिट बढ़ने से माइनर्स कम बिक्री कर कैश फ्लो को बरकरार रख सकते हैं। इससे बिटकॉइन की सप्लाई घटेगी और इसके प्राइसेज में तेजी आएगी। क्रिप्टो मार्केट के सेंटीमेंट पर पिछले महीने MicroStrategy के 37.4 करोड़ डॉलर के अतिरिक्त बिटकॉइन खरीदने की रिपोर्ट का भी असर पड़ा है। बिटकॉइन के सामने 30,750 डॉलर का रेजिस्टेंस लेवल है। हाल ही में BlackRock ने बिटकॉइन ETF के लिए फाइलिंग की है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *